हरिद्वार में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, DSO समेत दो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हरिद्वार में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, DSO समेत दो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हरिद्वार: हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) श्याम आर्य समेत दो लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजिलेंस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। जैसे ही आरोपी रिश्वत की रकम ले रहे थे, विजिलेंस टीम ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया।
फिलहाल विजिलेंस की टीम दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है और प्रशासनिक महकमे में भी खलबली देखी जा रही है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email