कोटद्वार में मेरठ स्पॉटिंग का दबदबा, 71वें गढ़वाल कप का खिताब 4-0 से किया अपने नाम

कोटद्वार में मेरठ स्पॉटिंग का दबदबा, 71वें गढ़वाल कप का खिताब 4-0 से किया अपने नाम

कोटद्वार। फुटबॉल प्रेमियों से खचाखच भरे ऐतिहासिक मैदान में रविवार को 71वें स्व. शशिधर भट्ट स्मृति गढ़वाल कप का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें मेरठ स्पॉटिंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गढ़वाल हीरोज को 4-0 के बड़े अंतर से हराकर खिताबी ताज अपने नाम कर लिया। मेरठ की टीम ने पूरे मैच में आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए गढ़वाल हीरोज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

पहले हाफ से ही मेरठ का दबदबा
मैच की शुरुआत से ही मेरठ स्पॉटिंग ने तेज आक्रमण की रणनीति अपनाई। 29वें मिनट में अंकित ने शानदार मूव के साथ पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 34वें मिनट में आशु ने दमदार लॉन्ग शॉट से दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

दूसरे हाफ में भी जारी रहा कहर
दूसरे हाफ में भी मेरठ का दबदबा कायम रहा। 68वें मिनट में अभिषेक ने तीसरा गोल कर जीत लगभग तय कर दी। 77वें मिनट में अंकित कौशिक ने चौथा गोल दागकर गढ़वाल हीरोज की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मिला सम्मान
फाइनल के बाद आयोजित सम्मान समारोह में टूर्नामेंट के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: आशु (मेरठ स्पॉटिंग)
गोल्डन ग्लव्स: विवेक (मेरठ स्पॉटिंग)
गोल्डन बॉल: मिलिंद नेगी (गढ़वाल हीरोज)
इमर्जिंग प्लेयर: वंशवा

गणमान्य अतिथियों की रही मौजूदगी
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत, कोटद्वार महापौर शैलेंद्र सिंह रावत और मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला रहे। इनके साथ सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन बिष्ट, कर्नल अजय सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल, जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर मैच का शुभारंभ किया और आयोजन की सराहना की।


आयोजन रहा यादगार
स्व. शशिधर स्मृति खेल संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट, महासचिव सुनील रावत और उपाध्यक्ष मनीष भट्ट सहित पूरी आयोजन समिति ने सफल और ऐतिहासिक आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी शिवम नेगी की देखरेख में प्रतियोगिता का सुचारू संचालन किया गया।

रेफरी शिवा, प्रकाश, प्रदीप, सुमित, ऋतिक और सुजल जोशी ने निष्पक्ष अंपायरिंग कर मैच को यादगार बनाया।
इस तरह रोमांच, अनुशासन और खेल भावना से भरपूर 71वें गढ़वाल कप का समापन हुआ, जिसमें मेरठ स्पॉटिंग ने शानदार खेल से चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email