कोटद्वार (कण्वनगरी):
ऐतिहासिक नगरी कोटद्वार में फुटबॉल के महाकुंभ 71वें गढ़वाल कप का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने दीप प्रज्वलन कर किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. साकेत बडोला (निदेशक, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व), सुमन कोटनाला, कमल नेगी और अनूप मिश्रा मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पीएम श्री जीजीआईसी कोटद्वार के बैंड द्वारा शानदार मार्च पास्ट से हुई। स्व. शशिधर भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती मायादेवी भट्ट ने मां सरस्वती और स्व. भट्ट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और गढ़वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को विशेष बना दिया।
उद्घाटन मुकाबले में ऋषिकेश FC की जीत
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ऋषिकेश FC ने 90 मिनट क्लब दिल्ली को 1-0 से पराजित कर विजयी शुरुआत की। मैच के 45वें मिनट में ऋषिकेश FC के दीपांशु बिष्ट ने शानदार गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। दिल्ली की टीम ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए, लेकिन ऋषिकेश की मजबूत रक्षापंक्ति के सामने सफल नहीं हो सकी।
दूसरा मुकाबला ड्रॉ
दूसरे मैच में सिद्धबली यूनाइटेड और श्रीनगर FC आमने-सामने रहे। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरे हाफ के 51वें मिनट में श्रीनगर FC के दीपक ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जबकि 65वें मिनट में सिद्धबली यूनाइटेड के अलंक्रित नेगी ने पेनल्टी पर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
कल होंगे बड़े मुकाबले
टूर्नामेंट के दूसरे दिन दर्शकों को दो बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मैच खालसा पंजाब बनाम 90 मिनट क्लब दिल्ली और दूसरा मुकाबला वेलोसिटी चंडीगढ़ बनाम श्रीनगर FC के बीच खेला जाएगा, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों से सजी वेलोसिटी चंडीगढ़ की टीम विशेष आकर्षण रहेगी।
मैचों के दौरान रेफरी की भूमिका प्रकाश, शिवा, ऋतिक, सुजल जोशी और इंदर सिंह ने निभाई। आयोजन के दौरान संस्था के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और हजारों खेलप्रेमियों की मौजूदगी से स्टेडियम उत्साह और रोमांच से भरा नजर आया।
गढ़वाल कप का यह 71वां संस्करण न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दे रहा है, बल्कि कोटद्वार को एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर रहा है।