गणतंत्र दिवस पर देहरादून में बदला ट्रैफिक प्लान, परेड ग्राउंड जीरो जोन घोषित

गणतंत्र दिवस पर देहरादून में बदला ट्रैफिक प्लान, परेड ग्राउंड जीरो जोन घोषित

26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड और उसके आसपास के क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है। इस अवधि में परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस के अनुसार, परेड ग्राउंड में प्रवेश केवल निर्धारित गेटों से ही किया जाएगा। वीआईपी एवं अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा होते हुए कन्वेंट तिराहे की ओर जाकर मुख्य द्वार (गेट नंबर–01) से प्रवेश करेंगे। वहीं परेड में शामिल प्रतिभागी, सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस एवं आम दर्शकों को अपने वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज अथवा काबुल हाउस (सर्वे चौक के पास) में पार्क कर पैदल प्रवेश करना होगा।

पार्किंग व्यवस्था:
वीआईपी और अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी। आम दर्शक, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, प्रेस एवं परेड प्रतिभागियों के वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज और काबुल हाउस में पार्क किए जाएंगे। राजपुर रोड, धर्मपुर, दर्शनलाल चौक और दून चौक की ओर से आने वाले वाहनों के लिए भी अलग-अलग पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है।

विक्रम और सिटी बसों के लिए डायवर्जन:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न रूटों पर चलने वाले विक्रम और सिटी बसों को निर्धारित डायवर्जन के तहत वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे और परेड में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।

बैरियर व्यवस्था:
परेड ग्राउंड के चारों ओर आउटर और इनर बैरियर लगाए जाएंगे। आउटर बैरियर ईसी रोड सर्वे चौक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक और पैसिफिक तिराहे पर होंगे, जहां केवल सीमित संख्या में वीआईपी और पासधारक वाहनों को प्रवेश मिलेगा। इनर बैरियर रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैंसडाऊन चौक और कन्वेंट तिराहे पर लगाए जाएंगे।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और पैदल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर कार्यक्रम का आनंद लें, साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन कर सहयोग करें।