उत्तराखंड STF ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड STF ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखण्ड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस, एक अवैध सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल (.30 बोर) तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ के निर्देश पर राज्य में अवैध हथियारों एवं गैंगस्टरों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ डॉ. नीलेश आनंद भरणे के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसटीएफ टीम ने मनोज पुत्र भोपाल सिंह, निवासी ग्राम भैंसवाल, थाना गढ़ीपुख्ता, जनपद शामली (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी केहरी गांव, थाना प्रेमनगर, देहरादून को देर रात गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बाहरी राज्यों के अपराधी फर्जी शस्त्र लाइसेंस तैयार कर उत्तराखण्ड की शस्त्र पंजिका में दर्ज करा रहे हैं। जांच के दौरान सामने आया कि शस्त्र लाइसेंस संख्या 3805 को पहले सिरसा से मेरठ और उसके बाद देहरादून स्थानांतरित दर्शाया गया था, जबकि सिरसा जिलाधिकारी कार्यालय से पुष्टि हुई कि उक्त लाइसेंस वहां से कभी जारी ही नहीं हुआ था।

इस आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को 15 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर देहरादून में धारा 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड संहिता तथा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखण्ड में सक्रिय फर्जी शस्त्र लाइसेंस नेटवर्क से जुड़े अहम खुलासे किए हैं। एसटीएफ अब विभिन्न जिलों में दर्ज फर्जी लाइसेंसों और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी, बलवा तथा जान से मारने की धमकी से संबंधित मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अब्दुल कलाम, उप निरीक्षक विद्यादत्त जोशी, अपर उप निरीक्षक मनोज बेनीवाल सहित एसटीएफ के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email