नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट को नया अतिरिक्त न्यायाधीश मिल गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ साह ने गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्हें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इस अवसर पर न्यायपालिका और विधि जगत से जुड़े कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय सहित कई वरिष्ठ न्यायाधीश उपस्थित रहे। इसके अलावा महाधिवक्ता एस. एन. बाबुलकर, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि सिद्धार्थ साह के न्यायपीठ में शामिल होने से न्यायिक कार्यों के त्वरित निस्तारण में मदद मिलेगी और हाईकोर्ट की कार्यक्षमता और अधिक मजबूत होगी।