विरासत में किसी को गद्दी तो मिल सकती है लेकिन सद्बुद्धि नहीं – स्वामी रसिक महाराज

विरासत में किसी को गद्दी तो मिल सकती है लेकिन सद्बुद्धि नहीं – स्वामी रसिक महाराज

  • भाजपा के राष्ट्रीय सचिव संजय टंडन के आवाहन पर वर्चुअल यज्ञ एवं प्रवचन
  • नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज द्वारा कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ 

रेनबो न्यूज़ इंडिया । 16 मई 2021

महामारी से मुक्त विश्व में शांति और कल्याण हो इसके लिए कंपिटेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन के आह्वान पर 108 हवन एवं पूजा का विशाल आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया. जिसमें  नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान भारतवर्ष के परमाध्यक्ष ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के संत नरसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने वर्चुअल माध्यम से वेबक्स पर जुड़कर समस्त विश्व में फैली वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ में आहुतियां डालकर भगवान लक्ष्मीनृसिंह के दरबार में प्रार्थना की। 

इस अवसर पर अपने वर्चुअल प्रवचन में स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि विरासत में तुम्हें गद्दी तो मिल सकती है लेकिन सद्बुद्धि नहीं। बुद्धि और स्वस्थ जीवन बिना परमात्मा की कृपा से नहीं मिलता। आज पूरी दुनियां में जिस तरह हाहाकार मचा हुआ है तब केवल ईश्वर की शरणागति ही हमें बचा सकती है और उसके लिए सबसे अच्छा साधन है यज्ञ। 

इस अवसर पर नृसिंह भक्ति संस्थान से देश-विदेश से जुड़े लाखों अनुयायियों ने फेसबुक एवं यूट्यूब पर हवन एवं प्रवचन का आनंद लिया।

Please share the Post to: