रेनबो न्यूज़ इंडिया * 10 जून 2021
हरिद्वार/रुड़की। अज्ञात बदमाशों ने देर रात पुरानी तहसील के पास एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया परन्तु बदमाश पकड़ में नहीं आये। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा दिया। आगे पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।
मृत वकील मोहम्मद उस्मान टांडा भनेड़ा गांव के रहने वाले थे। वे अपनी पत्नी के साथ रुड़की की पुरानी तहसील के पास लंबे समय से रह रहे थे। जानकारी के अनुसार वकील मोहम्मद उस्मान किसी कार्य से अपने स्कूटर से घर से बाहर निकले थे। देर रात जब वो वापस लौटकर घर के गेट के बाहर पहुंचे ही थे तभी उनकी घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Related posts:
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- नकली नोट छापने वाले छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे, नशे की लत के चलते यूट्यूब से सीखा तरीका
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ
- अपहरणकर्ता अबरार, मोहम्मद मुमताज चढ़े पुलिस के हत्थे, बच्चा सकुशल बरामद
- दिनदहाड़े HDFC बैंक में 01 करोड़ 19 लाख की लूट, कर्मचारियों और ग्राहकों को बनाया बंधक
- जब बदमाशों ने पुलिस को ही लूट लिया,एसआईयू दारोगा के साथ हुई घटना