रेनबो न्यूज़ इंडिया । 18 मई 2021
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने किसी तरह के राजनीतिक संकट से शुक्रवार को इनकार किया। हालांकि, उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने की अटकलों के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की यात्रा के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी में असंतोष खुल कर सामने आ गया है।
येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा आलाकमान पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ए एच विश्वनाथ के हालिया ‘खुले बयान’ को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई पर फैसला करेगा। मुख्यमंत्री ने विश्वनाथ के इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया कि उनके छोटे बेटे एवं पार्टी उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र की प्रशासन में दखलअंदाजी है तथा एक सिंचाई परियोजना में रिश्वत ली गई।
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘कोई राजनीतिक संकट नहीं है…जो कुछ हो रहा है वह महज इसलिए कि एक या दो लोग (विधानमंडल सदस्य) मीडिया में कुछ कह रहे हैं, इससे गलतफहमी पैदा हो रही है…इन एक-दो लोगों का मेरे खिलाफ बोलना कोई नयी बात नहीं है, वे शुरूआत से ही ऐसा कर रहे हैं…। ’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि करीब 60 विधायकों ने बृहस्पतिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह से मुलाकात की, लेकिन बयान देने वाले इन एक-दो लोगों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई।
गौरतलब है कि कुछ समय से ये अटकलें जोरों पर हैं कि सत्तारूढ़ भाजपा का एक हिस्सा येदियुरप्पा को पद से हटाने की कोशिश कर रहा है, हालांकि सिंह ने मुख्यमंत्री को पद से हटाये जाने की संभावना से इनकार किया है और जोर देते हुए कहा कि येदियुरप्पा शीर्ष पद पर बने रहेंगे।
हुबली-धारवाड़ पश्चिम से विधायक अरविंद बेलाड और विजयपुरा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल के बारे में भी बताया जा रहा है कि वे बृहस्पतिवार को सिंह से नहीं मिले। ये दोनों विधायक उस गुट से हैं, जो येदियुरप्पा को हटाने की मांग कर रहा है।
वहीं, विश्वनाथ के बयान पर टिप्पणी नहीं करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी आलाकमान यह फैसला करेगा कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए।
Related posts:
- इजरायल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू की विदाई तय, 120 में से 6 सांसदों वाले नेफ्टाली बेनेट बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, पढ़िए खबर
- मैं हूं कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष, मुझसे मीडिया के जरिये बात नहीं करें- सोनिया
- बंगाल राजनीतिक हिंसा: BJP कार्यकर्ताओं पर हमले, 9 की मौत, कई घायल, जेपी नड्डा कल जाएंगे दौरे पर
- चिराग पासवान के खिलाफ एकजुट हुए लोजपा सांसद, पारस को चुना लोकसभा में दल का नेता
- मुख्यमंत्री धामी शासन के 100 दिन पूरे, मेरा एक-एक पल जनता के लिए: धामी
- कम नहीं हो रहीं आर्यन खान Aryan Khan की मुश्किलें, फिर नहीं मिली राहत