Rainbow News India* 31 अगस्त 2021
अभिनेत्री शेफाली शाह ने अपने चर्चित हास्य ड्रामा ‘डॉक्टर जी’ की शूटिंग मंगलवार को पूरी की जिसमें आयुष्मान खुराना एवं रकुल प्रीत सिंह भी नजर आयेंगे।
अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाह वरिष्ठ डॉक्टर नंदिनी के किरदार में नजर आयेंगी और उनके साथ खुराना एवं सिंह भी होंगे।
‘ दिल्ली क्राइम’ की स्टार ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें डालीं जिनमें वह केक काटते नजर आ रही हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘ अब दूसरा सफर पूरा हुआ। यह समान सोच वाले लोगों के साथ आने , दोस्त बनाने एवं एक दूसरे से समृद्ध होने की शुरूआत है ।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ शानदार प्रतिभा , हास्य विनोद वाली इस अच्छी टीम को मेरा धन्यवाद। आप सभी की बहुत याद आएगी।’’
शेफाली ने इस माह के शुरू में शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म की कहानी सुमित सक्सेना, विशाल वाग, सौरभ भारत एवं कश्यप ने मिलकर लिखी है।
Related posts:
- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर को पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव की शुरुआत करेंगे
- कंगना रनौत ने फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग की पूरी
- कृति सैनन ने ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी की
- नसीरुद्दीन शाह को हुआ निमोनिया, फेफड़ों में मिला पैच, दो दिनों से अस्पताल में भर्ती
- ‘जब खुली किताब’ में मुख्य किरदार में दिखेंगे पंकज कपूर और डिम्पल कपाडिया
- सैफ अली खान ने ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी की