लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा 7 विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित
हरिद्वार। रोजगार के लिये युवाओं के लिए अच्छी खबर लोक सेवा आयोग उत्तराखंड हरिद्वार से आई है। आयोग ने सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 की विज्ञप्ति निकाली है। जिसमें सात विभागों में नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाला गया है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2021 है।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा और उसकी तारीख भी 29 अगस्त 2021 राखी गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा विभागों में नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली गई है।
राजस्व विभाग में – नायब तहसीलदार – 35 पद, गृह विभाग में – उप कारापाल – 27 पद, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग में – पूर्ति निरीक्षक – 28 पद, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग में – विपणन निरीक्षक – 50 पद, श्रम विभाग में – श्रम प्रवर्तन अधिकारी – 9 पद, आबकारी विभाग में – आबकारी निरीक्षक – 10 पद, पंचायती राज विभाग में – कर निरीक्षक के 2 पद, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में – ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक – 02 पद, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में – गन्ना विकास निरीक्षक – 23 पद, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में – खांड़सारी निरीक्षक – 4 पद शामिल हैं।