ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने प्रदेश में बढ़ते आर नॉट काउंट को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में आर नॉट काउंट 1.17 है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान ऋषिकेश ने उत्तराखंड में बढ़ते हुए आर नॉट काउंट को लेकर प्रदेशवासियों को चेताया है। एम्स के मुताबिक लोग लापरवाह हो गए हैं। उनका कहना है कि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति कोविड के नियमों का उल्लंघन करके कई अन्य लोगों को भी संक्रमित कर रहा है। एम्स ने कहा की अगर ऐसा ही हाल रहा तो कोरोना की तीसरी लहर आने में देर नहीं लगेगी और ऐसे में तीसरी लहर बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है। अगर लोगों की गैर जिम्मेदाराना हरकतें जारी रही तो देश कभी भी कोरोना से मुक्त नहीं हो सकता।
एम्स निदेशक ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बड़े स्तर पर कोरोना रोधी वैक्सीनेशन अभियान के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करना भी बहुत आवश्यक है
आर नॉट काउंट
आर नॉट काउंट यह दर्शाता है कि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति कितने व्यक्तियों को संक्रमित कर रहा है? और इससे यह भी पता चलता है कि संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है।
एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रवि रविकांत के अनुसार आर नॉट काउंट बढ़ने के साथ संक्रमण की दर और कोविड की लहर के समय में भी इजाफा होगा। उनका कहना है महामारी के अंत के लिए आर नॉट काउंट संख्या एक से कम होनी चाहिए। आर नॉट काउंट वन का अर्थ है कि जितने लोग संक्रमित हैं उतने ही लोगों को संक्रमित करेंगे। जबकि आर नॉट काउंट 1.2 का अर्थ है कि 100 संक्रमित लोग अन्य 120 लोगों को संक्रमित करेंगे। जबकि .9 का मतलब है कि 100 व्यक्ति 90 लोगों और .8 का अर्थ है कि 100 लोग 80 लोगों को संक्रमित करेंगे।
आर नॉट आउट संख्या कम करने के लिए ऐसे व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए जिसकी करोना के प्रति रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित हो चुकी है। प्रतिरोधी क्षमता टीकाकरण से भी विकसित होती है। कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करने से भी आर नॉट आउट संख्या कम हो सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के 8 राज्यों में आर नॉट काउंट 1 के ऊपर चला गया हैं, जिसमें मिजोरम में आर नॉट काउंट 1.56, मेघालय में 1.27, सिक्किम में 1.26, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 1.17, मणिपुर में 1.08, केरल में 1.2 और दिल्ली में 1.01 है।
Related posts:
- पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का ऋषिकेश एम्स में निधन
- जंगली मशरूम खाने से परिवार के तीन लोगों की मौत
- श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय परिसर ऋषिकेश में जल्द होगी 60 शिक्षकों की नियुक्ति
- दुःखद: कार पर बोल्डर गिरने से प्रोफ़ेसर घायल, एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत
- ब्रेकिंग- उत्तराखंड में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित
- एड्स की रोकथाम एवं जागरूकता में युवाओं का योगदान कार्यशाला का आयोजन