Rainbow News India* 4 सितंबर 2021
पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह ने दिल्ली की एक अदालत में शुक्रवार को आवेदन दाखिल कर उनकी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में दायर याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई करने का आग्रह किया।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार को अपने कक्ष में बुलाया और अभी तक उनसे वह बात कर रही हैं। इसके बाद, दोनों पक्षों के वकीलों को भी मजिस्ट्रेट ने कक्ष में बुलाया।
इससे पहले, पिछली सुनवाई पर हनी सिंह अदालत में पेश नहीं हुए थे। इस पर अदालत ने उन्हें फटकार लगाई थी और अंतिम चेतावनी भी दी थी। न्यायाधीश ने कहा था, ‘‘ कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’’
गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है। हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे। तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी। साथ ही सिंह ने उनके साथ धोखा भी किया।
अदालत में तलवार का पक्ष संदीप कौर ने रखा और सिंह की ओर से रेबेका जॉन पेश हुईं।
Related posts:
- सिर्फ इनसान ही चेहरे नहीं पहचानता, मधुमक्खियां भी फूलों को खोजती, पहचानती हैं
- न्यायालय ने बकरीद पर केरल सरकार की छूट को पूरी तरह अनुचित करार दिया
- बंबई उच्च न्यायालय ने फर्जी टीकाकरण अभियान से बचने के लिए नीति बनाने के निर्देश
- करोड़ों रूपये की चोरी के मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
- सुप्रीम कोर्ट: अधीनस्थ अधिकारी के कृत्य का जिम्मेदार उच्च अधिकारी नहीं
- डिजिटल मीडिया के नये आईटी नियमों पर रोक लगाने से अदालत का इनकार