रेनबो न्यूज़ इंडिया* 19 अक्टूबर 2021
उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को अवैध रूप से निर्मित हथियारों के एक आपूर्तिकर्ता को कानपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया।
एटीएस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अमेठी जिले के पीपरपुर निवासी अभिषेक पाल (23) को कानपुर के बाबू पुरवा से गिरफ्तार किया गया। वह प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपराधियों को हथियार पहुंचाता था। वह बाबू पुरवा में भी इसी काम के सिलसिले में आया था।
एटीएस का दावा है कि पाल के पास से 32 बोर की छह पिस्तौल, 12 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किए गए हैं।
बयान के मुताबिक, एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से निर्मित पिस्तौल और कारतूस की तस्करी कर रहे हैं। विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने कानपुर के बाबू पुरवा में अभिषेक पाल को गिरफ्तार किया जबकि उसका साथी अनिल कुमार मौर्य भागने में कामयाब रहा।
Related posts:
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- UP: धर्म परिवर्तन मामले में नया मोड़, अब गुजरात ATS ने गिरफ्तार किया एक आरोपी
- 1 लाख 70 हजार कीमत (1 किलो 700 ग्राम) अवैध चरस के साथ दो गिरफ्तार, दूसरी ओर 9 पेटी शराब बरामद
- गलवान घाटी झड़प के नायक रहे कर्नल बी संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित
- नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों में सृजनात्मक क्षमता विकसित होगी :राष्ट्रपति
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार