UP में कांग्रेस प्रवक्ता चयन का पेपर, पूछा RSS पर विवादस्पद सवाल

UP में कांग्रेस प्रवक्ता चयन का पेपर, पूछा RSS पर विवादस्पद सवाल

'RSS क्यों है खतरनाक?' UP में कांग्रेस का प्रवक्ता बनने के लिए 45 मिनट का पेपर, पूछे ऐसे सवाल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के चुनाव के लिए 45 मिनट का एक पेपर रखा गया है. इसमें 20 प्रश्न ऑब्जेक्टिव हैं और 2 विश्लेषणात्मक. सवालों का पैटर्न प्रवक्ता बनने के इच्छुक लोगों को यूपीएससी एग्जाम से कम नहीं लग रहा.

‘RSS क्यों है खतरनाक?’ UP में कांग्रेस का प्रवक्ता बनने के लिए 45 मिनट का पेपर, पूछे ऐसे सवाल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के चुनाव के लिए 45 मिनट का एक पेपर रखा गया है. इसमें 20 प्रश्न ऑब्जेक्टिव हैं और 2 विश्लेषणात्मक. सवालों का उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का प्रवक्ता बनना अब इतना भी आसान नहीं है. कांग्रेस ने प्रवक्ताओं के लिए होने वाली परीक्षा को पूरी तरह से प्रोफेशनल कर दिया गया है. लेकिन इसमें पूछे जाने वाले सवाल परीक्षा देने आए नेताओं के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं.

45 मिनट के इस पेपर में कई सवाल हैं, इसमें ‘RSS संगठन खतरनाक क्यों है’, ‘2009 में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती हैं’ जैसे सवाल शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के चुनाव के लिए 45 मिनट का एक पेपर रखा गया है. इसमें 20 प्रश्न ऑब्जेक्टिव हैं और 2 विश्लेषणात्मक. सवालों का पैटर्न प्रवक्ता बनने के इच्छुक लोगों को यूपीएससी एग्जाम से कम नहीं लग रहा.

कांग्रेस पूछ रही ऐसे सवाल

– कांग्रेस का प्रवक्ता बनना है तो देने होंगे इन सवालों के जवाब
– उत्तर प्रदेश में कितने ब्लॉक और क्षेत्र हैं?
– लोकसभा चुनाव में यूपी में कितनी सीटें आरक्षित हैं?
– यूपी विधानसभा में कितनी सीट हैं?
– क्यों योगी सरकार विफल मानी जा रही है?
– मनमोहन सरकार क्यों अच्छी थी और उसकी क्या-क्या उपलब्धियां रही हैं?
– RSS संगठन खतरनाक क्यों है?
– यूपी में कितनी लोकसभा और विधानसभा सीटें हैं 2004 और 2009 में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती हैं?पैटर्न प्रवक्ता बनने के इच्छुक लोगों को यूपीएससी एग्जाम से कम नहीं लग रहा.

Please share the Post to: