उत्तराखंड में कोविड-19 के 2127 नये मामले

उत्तराखंड में कोविड-19 के 2127 नये मामले

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 12 जनवरी 2022

उत्तराखंड में मंगलवार को और 2127 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जो पिछले करीब आठ महीनों में एक दिन में आये सर्वाधिक नये मामले हैं।

इससे पहले प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 2146 नये मामले 27 मई, 2021 को आए थे।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है।

नये मामलों में सर्वाधिक 991 मरीज देहरादून जिले में मिले हैं, जबकि नैनीताल में 451, हरिद्वार में 259, उधमसिंह नगर में 189 और पौडी गढवाल में 48 नये मामले आए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email