दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में मुलाकात भी की है। सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों में कर्नल विजय रावत देहरादून में अधिकारिक तौर पर वह बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि उत्तराखंड में अगले महीने 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।
मीडिया से बातचीत में कर्नल विजय रावत ने कहा कि मैं भी बीजेपी के लिए काम करना चाहता हूं। आगे उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की विचारधारा बीजेपी से मिलती है। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर बीजेपी कहेगी तो वह चुनाव भी लड़ेंगे।
बता दें कि 8 दिसंबर को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य की मौत हो गई थी। उस वक्त रावत वायुसेना के Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर में सवार थे। हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ था। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एकमात्र जिंदा बचे थे, जिनका निधन भी 15 दिसंबर को हो गया।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ऐसे चेहरों की तलाश है जो देशभक्ति के थर्मामीटर पर बीजेपी का पैरामीटर छू पाएं। उत्तरांखड और पंजाब दोनों राज्यों में बीजेपी को दो ऐसे ही चेहरे अपने साथ जोड़ने में कामयाबी मिली है। दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत के छोटे भाई उत्तराखंड में बीजेपी के मंच पर आने वाले हैं तो दूसरी तरफ पंजाब में पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह ने आज ही बीजेपी का मोर्चा संभाल लिया।
जनरल रावत पीएम नरेंद्र मोदी के बेहद खास माने जाते थे। उनका चेहरा उत्तराखंड बीजेपी के लिए बिना कुछ कहे सुने भी बेहद मददगार माना जाता था। कुन्नूर हादसे में उनके निधन के बाद बीजेपी ने उनके छोटे भाई कर्नल विजय रावत को चुना है। बता दें कि कर्नल विजय रावत से बीजेपी दिग्गजों की चर्चा कई दिनों से चल रही थी।
Related posts:
- दुःखद। दर्दनाक हादसे में बीजेपी के दो नेताओं का निधन, विजय संकल्प यात्रा से लौट रहे थे
- भाजपा में शामिल हो सकती हैं अपर्णा यादव
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता मगन सिंह बिष्ट की दिल्ली में कोश्यारी राज्यपाल महाराष्ट्र से मुलाकात
- देश के अगले CDS की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाली है सरकार, ये हैं दौड़ में सबसे आगे
- उपलब्धि: उत्तराखण्ड के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी बने सेंट्रल कमांड इन चीफ
- हेलीकॉप्टर दुर्घटना : ब्लैक बॉक्स बरामद, एकमात्र जीवित बचा सैन्य कर्मी जीवन रक्षक प्रणाली पर