Top Banner
सीआईएसएफ में कांस्टेबल की  निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन 

सीआईएसएफ में कांस्टेबल की  निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन 

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 29 जनवरी 2022

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज शनिवार से शुरू हो रही है। आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी।केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं और अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 4 मार्च, 2022 को निर्धारित की गई है।

इस पद पर होगी भर्ती

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को फायरमैन के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 1149 हैं। उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारी को पढ़ कर ही आवेदन करें।

चयन प्रक्रिया और आयु-सीमा

सीआईएसएफ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का 12वीं पास होना भी आवश्यक है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीईटी) और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं।

ऐसे करें अपना आवेदन

1. सबसे पहले उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं।

2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे कांस्टेबल फायरमैन भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

4. यहां मांगी जा रही जानकारी दर्ज कर के अपना पंजीयन करें।

5. अब अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

6. अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लें।

7. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

8. आगे की जरूरत के लिए अपना आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Please share the Post to: