रेनबो न्यूज़ इंडिया* 14 जनवरी 2022
देहरादून: देश भर में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढोत्तरी के मद्देनजर गंगा स्नान पर लगे प्रतिबंध के कारण मकर संक्रांति के पर्व पर शुक्रवार को हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा घाट सुनसान नजर आए ।
मकर संक्रांति पर हर साल लाखों श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाले हरिद्वार में हर की पैड़ी घाट और ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर केवल पुलिसकर्मी ही नजर आए जो यह सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैद रहे कि प्रतिबंध का उल्लंघन न हो ।
हरिद्वार के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरिद्वार की सीमा पर गश्त और जांच तेज कर दी गयी जिससे प्रतिबंध की जानकारी न रखने वाले श्रद्धालु भी गंगा स्नान के लिए हर की पैड़ी क्षेत्र में न पहुंच सकें ।
उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार की ओर जा रहे कई श्रद्धालुओं को रास्ते से ही वापस कर दिया गया ।
हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और देहरादून के उनके समकक्ष आर राजेश कुमार ने कोविड मामलों में बढोत्तरी को देखते हुए कुछ दिन पहले ही मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान पर रोक के आदेश जारी किये थे ।
Related posts:
- कोविड-19 के मद्देनजर मकर संक्रांति पर हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा स्नान पर पाबंदी
- मकर संक्रांति के पर्व पर देश-विदेश के 75 लाख लोग एक साथ करेंगे सूर्य नमस्कार- केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल
- गंगा मशाल का श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा त्रिवेणी घाट में भव्य स्वागत
- एनएसएस के स्वयंसेवियों ने ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में चलाया स्वच्छता अभियान
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग स्वच्छता पखवाड़ा जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न
- कैंपस ऋषिकेश: सात दिवसीय नमामि गंगे नदी उत्सव का आयोजन