रेनबो न्यूज़ इंडिया * 18 दिसंबर 2021
ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस ऋषिकेश में नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा सात दिवसीय नमामि गंगे नदी उत्सव के अंतर्गत जीवन की समग्रता का उत्सव आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा कैंपस में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ देश भक्ति गीत सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं गंगा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का विमोचन किया गया।
प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि युवा पीढ़ी को गंगा, उसकी अविरलता निर्मलता को लेकर जागरूक करना आवश्यक है। गंगा हमारी आस्था, धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत है। दुनिया की सारी सभ्यताओं का विकास नदियों के किनारे हुआ है।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर रावत ने कहा कि नदी उत्सव के जरिए गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। जिसके माध्यम से लोगों को गंगा तटों पर साफ-सफाई, कूड़ा-कचरा ना फैलाएं, प्लास्टिक का उपयोग ना करें, गंगा तथा गंगा की सहायक नदियों में अपशिष्ट पदार्थ आदि प्रवाहित ना करें।
नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ० अशोक कुमार मेंदोला ने कहा कि जिस प्रकार नदी तटों की स्वच्छता आवश्यक है उसी प्रकार गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में बसने वाले जलीय जीवों का संरक्षण बहुत जरूरी है, क्योंकि गंगा हमारी संस्कृति की धरोहर है, जन्म से मृत्यु तक सारी आर्थिक गतिविधियां एवं त्योहार मेले संस्कार नदी किनारे ही होते हैं। नमामि गंगे का उद्देश्य गंगा को बचाना ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति को भी बचाने की मुहिम है।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रो० पंत द्वारा गंगा में अपशिष्ट और पूजा सामग्री केमिकल का उपयोग ना करें ऋषिकेश में बहने वाली अविरल गंगा को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका आदि बातों की शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में प्रो० एसपी सती, प्रो० अनीता तोमर, डॉ० जी सी बेंजवाल, डॉ० शिखा ममगाईं के अलावा अमित रतूड़ी, निजाम आलम, संदीप रोहित, सोनी, अनीश, पुनिया, सृष्टि आर्य, प्रीति, सुचिता, प्रतिभा, साक्षी तिवारी, आंचल के अलावा 365 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मंच का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० प्रीति खंडूरी एवं धन्यवाद डॉ० पारुल मिश्रा दिया गया।
Related posts:
- नमामि गंगे 2.0’ परियोजना शुरू करेगी सरकार
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग स्वच्छता पखवाड़ा जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न
- गंगा मशाल का श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा त्रिवेणी घाट में भव्य स्वागत
- नदी उत्सव: महाविद्यालय देवप्रयाग एनएसएस द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन
- वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला के साथ महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
- चंद्रबदनी महाविद्यालय के छात्र “नदियों को जानों” अभियान में पहुंचे देवप्रयाग संगम