Top Banner
मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किए गए गढ़वाली गीत के लिए छात्र जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित

मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किए गए गढ़वाली गीत के लिए छात्र जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 25 जनवरी 2022 

अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)। मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किए गए गढ़वाली गीत के लिए महाविद्यालय के छात्र जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा महाविद्यालय के दो छात्रों अभिनव भट्ट एवं गौरव भट्ट को मतदाता जागरूकता हेतु तैयार किए गए गढ़वाली गीत के लिए जिला सभागार में सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय की छात्रा मनीषा कोहली एवं छात्र अभिषेक बुटोला को मतदाता जागरूकता हेतु उनके द्वारा किये गए सराहनीय प्रयासों हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी/ जिला समन्वयक स्वीप रुद्रप्रयाग द्वारा सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता गीत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० दलीप सिंह बिष्ट एवं छात्र अभिनव भट्ट द्वारा लिखा गया है। गायन अभिनव भट्ट के द्वारा गया है तथा निर्देशक की भूमिका डॉ० मनीषा सिंह के द्वारा निभाई गई है। गीत कंपोज़र का कार्य महाविद्यालय के छात्रों गौरव भट्ट एवं अक्षय रावत के द्वारा किया गया है।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी एवं महाविद्यालय स्वीप समन्वयक डॉ० जितेन्द्र सिंह तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने सभी छात्रों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की।

प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी ने कहा कि इस सराहनीय एवं सृजनात्मक कार्य लिए पूरी स्वीप टीम बधाई की पात्र है तथा अन्य छात्र छात्राओं को उपरोक्त छात्र छात्राओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करना चाहिए। प्राचार्य ने आगे कहा कि इस गीत का वीडियो जिला सूचना विभाग द्वारा अपने फेसबुक पेज के माध्यम से यूट्यूब पर उपलब्ध किया गया है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Please share the Post to: