भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल कर दिया है। दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने काउंटर अटैक करते हुए शानदार शतक जड़ा। ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
Rishabh Pant Century, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी केपटाउन टेस्ट में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ दिया है। दूसरी पारी में जब टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई थी, तब ऋषभ ने साउथ अफ्रीका के बॉलर्स पर काउंटर अटैक किया और अकेले दम पर लीड को आगे बढ़ाया। ऋषभ पंत इस पारी से पहले लगातार सवालों के घेरे में आ रहे थे, लेकिन इस शानदार पारी से उन्होंने सभी आलोचकों का जवाब दे दिया है। टेस्ट करियर में ऋषभ पंत का ये चौथा शतक है।
" When the going gets tough, the tougher gets going"
— Rishabh Pant Trends™ (@TrendsRishabh) January 13, 2022
Brilliant 50 champ @RishabhPant17 ❤️#RishabhPant #RP17 #INDvsSA pic.twitter.com/PhivI5J15T
ऋषभ पंत ने कुल 100 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 139 बॉल खेली। केपटाउन टेस्ट की इस दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 4 छक्के, 6 चौके लगाए और साउथ अफ्रीका के बॉलर्स पर पूरी तरह हावी दिखाई दिए। ऋषभ का स्ट्राइक रेट 70 से ऊपर का रहा। पंत ने बचाई भारत की लाज ऋषभ पंत की ये पारी कितनी स्पेशल रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 198 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इनमें से 100 रन तो अकेले ऋषभ पंत ने ही बनाए. पंत के बाद टीम में सबसे ज्यादा स्कोर विराट कोहली का रहा, जो 29 रन बनाकर आउट हुए।
भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे, इस सीरीज में उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला था। इसी वजह से उनको लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने निशाना साधा था। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली ने उन पर भरोसा जताया और बैक किया। जिसका नतीजा केपटाउन की दूसरी पारी में दिखा है।
ऋषभ पंत की इस शानदार बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले समेत अन्य खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत की इस काउंटर अटैक वाली पारी के लिए उन्हें सराहा है।
Related posts:
- ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त
- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : लाबुशेन शीर्ष पर, विराट कोहली सातवें नंबर पर खिसके
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग स्वच्छता पखवाड़ा जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न
- डॉ दुर्गेश पंत बने मुख्यमंत्री के मुख्य कोआर्डिनेटर
- द्रविड़ भारतीय टीम के कोच बनने को तैयार
- भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की