रेनबो न्यूज़ इंडिया * 25 जनवरी 2022
राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को कैंपस एम्बेसडर द्वारा “मतदाता शपथ” ऑनलाइन मोड से दिलाई गई। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “निर्वाचनों को समावेशी, सुगम एवं सहभागितापूर्ण बनाएं” रखी गई है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने कोविड महामारी के चलते घर पर रहकर ही मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टर्स, रंगोली, चार्ट्स आदि बनाकर जागरूकता अभियान में अहम भूमिका निभाई।
कैंपस एम्बेसडर श्री अरविंद सिंह राणा एवं सुश्री सौम्या कबटियाल ने छात्रों को मतदान के अधिकार का महत्व समझते हुए सभी छात्रों को मताधिकार का प्रयोग कर एक ज़िम्मेदार नागरिक बनकर भारत निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
वहीं महाविद्यालय कार्यालय द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मतदाता शपथ ली गई।
Related posts:
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर यूथ मतदाताओं द्वारा शपथ ग्रहण
- कोटद्वार महाविद्यालय में मतदान जागरूकता रैली और अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
- चंद्रबदनी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मतदाता पंजीकरण अभियान
- चंद्रबदनी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया
- रायपुर महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन