Top Banner
बिहार में 24 घंटे के अंदर कोरोना से एक बच्ची समेत 5 की मौत, तेजी से पांव फैला रही तीसरी लहर

बिहार में 24 घंटे के अंदर कोरोना से एक बच्ची समेत 5 की मौत, तेजी से पांव फैला रही तीसरी लहर

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 11 जनवरी 2022

बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4737 नए मामले सामने आए,वहीं संक्रमण से छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4737 नए मामलों में सबसे अधिक 2566 मामले पटना में सामने आए हैं।

सीएम नीतीश भी कोविड पॉजिटिव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं और वह घर पर पृथक-वास में हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार को उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार संक्रमित हो गए हैं और चिकित्सकों की सलाह पर वह घर में पृथक वास में हैं।उन्होंने सभी से सावधानियां बरतने की अपील की है।

बिहार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव
बिहार में पिछले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक से ठीक पहले प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री संक्रमित पाये गए थे जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना में प्रत्येक सोमवार को आयोजित किए जाने वाले कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था ।

Please share the Post to: