Top Banner
योगनगरी ऋषिकेश पहुंची ‘भाभी जी घर पर है’ की अंगूरी भाभी

योगनगरी ऋषिकेश पहुंची ‘भाभी जी घर पर है’ की अंगूरी भाभी

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 23 फरवरी 2022

योगनगरी के रूप में विश्वभर में प्रसिद्ध ऋषिकेश अब फिल्मी और टीवी सितारों की ड्रीम डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। शूटिंग से फुर्सत मिलते ही फिल्मी सितारे यहां प्रकृति का आनंद लेने पहुंचते हैं। खासकर यहां के प्राकृतिक गंगा बीच हर किसी का मन मोह लेते हैं।आजकल लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ से हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली अंगूरी भाभी इन दिनों ऋषिकेश में हैं।

फेमस टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी के किरदार से मशहूर हुई अभिनेत्री शुभांगी अत्रे इन दिनों योगनगरी ऋषिकेश की दिलकश वादियों में छुट्टियां बिता रही हैं। शुभांगी यहां किसी फिल्म की शूटिंग या काम के सिलसिले में नहीं आई है। बल्कि वे यहां सिर्फ छुट्टियां मनाने आईं हैं।अभिनेत्री ने शिवपुरी क्षेत्र के एक गंगा बीच पर मस्ती करने के साथ ही फोटो शूट भी करवाया।अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने परमार्थ निकेतन घाट में पूजा अर्चना की। उन्होंने मां गंगा का आशीवार्द लिया। और कुछ देर यहां शांत बैठकर समय भी बिताया।

Please share the Post to: