बीजेपी प्रत्यासी किशोर ने घर-घर जाकर किया जन संपर्क, बढ़ने लगा है कुनबा और जुड़ने लगे हैं मतदाता

बीजेपी प्रत्यासी किशोर ने घर-घर जाकर किया जन संपर्क, बढ़ने लगा है कुनबा और जुड़ने लगे हैं मतदाता

बीजेपी के वोटर्स मतभेद छोड़ प्रदेश के विकास हेतु पार्टी को ही करेंगे वोट

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 5 फरवरी 2022

नई टिहरी। टिहरी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्यासी किशोर उपाध्याय ने घर-घर जाकर कमल के फूल पर मतदान करने का निवेदन किया। उन्होंने निवेदन किया कि प्रदेश में सामाजिक सरोकार और विकास की सोच वाली पार्टी बीजेपी को वोट दें। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रदेश में बीजेपी कि सरकार बनने वाली हैं और आप भी अपना कीमती मतदान कमल के फूल पर ही दें। साथ ही कहाँ कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सक्षम और समर्पित पार्टी हैं।

बांध प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं का किया जायेगा समाधान

उन्होंने कहा कि टिहरी बाँध प्रभावित क्षेत्र कि समस्याओं का प्रदेश और केंद्र सरकार मिल कर करेंगी समाधान। साथ ही भंध के चारों ओर पर्यटन और क्षेत्र हिट में विकास क्या जायेगा।

शनिवार को बीजेपी प्रतियासी किशोर उपाध्याय ने विधानसभा के पीपोला, उठड, नंदगाव, मठ्याळी, पीपलडाली आदि गाओं में जाकर मतदाताओं से सीधी बात करते हुए बीजेपी के पक्ष में कमल के फूल पर मतदान कि अपील की।

किशोर ने कहाँ कि केंद्र कि उत्तराखंड में अनेक योजनाएं चल रहीं हैं, अतः इन योजनाओं को आगे और प्रभावी तौर पर चलाने के लिए बीजेपी कि सरकार बनाये। साथ ही उन्होंने २००२ से २०१२ के बीच में विद्यायक रहते हुए कराये गए कार्यों कि जानकारी देते हुए जनता से फिर से आशीर्वाद माँगा।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान साथ में पूर्व प्रमुख अनीता कडियाल, सेवानिवृत प्रधानाचार्य सीपी परमार, बीजेपी मंडल अध्यक्ष उदय रावत, डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम नौटियाल, राजेश नौटियाल, सोहन नौटियाल, उत्तम रावत, कौशल्या पांडेय, मदन सिंह सहित अनेक कार्यकर्त्ता शामिल रहे।