रेनबो न्यूज़ इंडिया* 11 जनवरी 2022
मथुरा (उप्र): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र के महावन कस्बे के शाहपुर मतदान केंद्र पर वोट डालकर बाहर निकलते ही एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गयी।
बुजुर्ग की मौत से पोंलिग बूथ पर हडकंप मच गया। आनन फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
महावन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक रविकांत पाराशर ने बताया कि नगला पीपरी निवासी 71 वर्षीय नत्थी लाल बघेल दोपहर को अपने भतीजे राकेश के साथ मतदान करने गए थे।
उन्होंने बताया कि वोट डाल कर बाहर निकलते ही वह अचानक गश खाकर गिर पड़े, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने इसे सामान्य मौत बताया ।
पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों से पोस्टमार्टम कराये जाने की बात की लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया ,इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया ।उन्होंने बताया, देर शाम बघेल के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
Related posts:
- उत्तराखंड में ‘घर से वोट’ की कल शुक्रवार से होगी शुरुवात, पढ़िए कौन करेंगे वोट
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 10 मार्च को होगी मतगणना
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ में 12 लोगों की मौत, जांच के आदेश दिए गए
- चमोली: जंगल में आग बुझाने गए आदमी की जिंदा जलकर मौत