रेनबो न्यूज़ इंडिया* 27 फरवरी 2022
उत्तराखंड के टिहरी जिले में शिवपुरी के ऊपर जंगल में रास्ता भटक गए उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक टैकर को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने रविवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया ।
एसडीआरएफ सूत्रों ने बताया कि सुबह शिवपुरी क्षेत्र के ऊपर तीन ट्रैकरों के फंसे होने की जानकारी मिली जिसके बाद उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में एक टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया ।
तीनों ट्रैकर शनिवार रात होटल से ट्रैकिंग करने के लिए गए थे जो रास्ता भटक गए । उन्होंने बताया कि इनमें दो किसी तरह रास्ता खोजते नीचे आ गए लेकिन एक ट्रैकर मार्ग से भटक गया ।
उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने लगातार छह घंटे की तलाश एवं बचाव अभियान के बाद ट्रैकर को ढूंढ लिया । उन्होंने बताया कि टैकर चलने में असमर्थ था इसलिए टीम ने उसे घने जंगल के लंबे एवं कठिन मार्ग पर पीठ पर उठा कर बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि सुरक्षित बाहर निकाले गए ट्रेकर की पहचान मेरठ के गांधी नगर निवासी 23 वर्षीय पर्व गर्ग के रूप में हुई है ।
उत्तराखंड पुलिस ने इस संबंध में एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया है जिसमें ट्रैकर एसडीआरएफ टीम का उन्हें बचाने के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं ।
Related posts:
- पिथौरागढ़ में बर्फबारी में फंसे स्थानीय श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला
- ऋषिकेश मे शुरू होगा राफ्टिंग का रोमांच भरा सफर, पढ़िए स्थानों और दूरी के बारे में
- Breaking: पहाड़ों में आफत की बारिश, उत्तरकाशी में बादल फटा, एसडीआरएफ रेस्क्यू से 3 शव बरामद
- आईपीएल प्रारूप में बदलाव : दो ग्रुप में बांटी गयी 10 टीम, प्रत्येक टीम खेलेगी 14 मैच
- उत्तराखंडः भारत-चीन सीमा पर तीन पोर्टर लापता
- देहरादूनः चलती कार बनी आग का गोला,राहगीरों ने बमुश्किल वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला