रेनबो न्यूज़ इंडिया * 2 जनवरी 2022
देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में, 81 लाख से ज्यादा मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को, 95 प्रत्याशियों द्वारा अपना नाम वापस लेने के बाद अब 632 उम्मीदवार चुनावी समर में हैं।
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा, समाजवादी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा खड़े किये गए प्रत्याशियों के अलावा 136 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। देहरादून जिले के 10 निर्वाचन क्षेत्रों से 117 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों से 110 उम्मीदवार मैदान में हैं। चम्पावत और बागेश्वर सीटों से 14-14 उम्मीदवार विधानसभा में जाने की दौड़ में शामिल हैं। उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है] जहां कुल 81.43 लाख मतदाता हैं।
Related posts:
- उत्तराखंड में बिगड़े मौसम ने थामी चुनाव प्रचार की रफ्तार
- मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किए गए गढ़वाली गीत के लिए छात्र जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित
- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 10 मार्च को होगी मतगणना
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मतदाता जागरूकता के लिये (वोटर अवेयरनेस वैन) को किया रवाना।
- महाविद्यालय चंद्रबदनी में मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान की शपथ
- उत्तराखंड चुनाव 2022: पहली बार इस्तेमाल होगी एम3 ईवीएम मशीन