Top Banner Top Banner
उत्तराखंड हादसा: प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

उत्तराखंड हादसा: प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 22 फरवरी 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मंगलवार को घोषणा की।
उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुखीढांग-डांडामिनार मार्ग पर सोमवार देर रात एक वाहन के गहरे खड्ड में गिरने से उसमें सवार 11 बारातियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजन के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।’’
कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’
हादसा उस समय हुआ जब वे लोग टनकपुर में एक विवाह समारोह में शिरकत कर डांडा ककनाई गांव लौट रहे थे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email