Top Banner
उत्तराखंड में ‘घर से वोट’ की कल शुक्रवार से होगी शुरुवात, पढ़िए कौन करेंगे वोट

उत्तराखंड में ‘घर से वोट’ की कल शुक्रवार से होगी शुरुवात, पढ़िए कौन करेंगे वोट

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 3 फरवरी 2022 

भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस बार न सिर्फ प्रचार बल्कि वोटिंग करने का तरीका भी बदला है। इस बार अस्सी साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को ‘घर से वोट’ की सुविधा भी दी जा रही है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है।

 इस ‘घर से वोट’ सुविधा का फायदा प्रदेश के 17 हजार वोटर्स को मिलेगा। जोकि घर से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाल सकेंगे। इस प्रक्रिया से उत्तराखंड में कुल 16,926 मतदाता अपना वोट देंगे। वोटर लिस्ट के आंकड़ों के मुताबिक इस सुविधा के लिए कुल 1.58 लाख वरिष्ठ नागरिक और 68.47 हजार दिव्यांगजन पात्र थे, लेकिन तय समय तक इस श्रेणी के कुल 16,926 लोगों ने ही घर पर वोट करने का विकल्प चुना है।

घर पर मतदान की प्रक्रिया 13 फरवरी तक पूरी की जानी है। इस श्रेणी के शेष मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर पहले की तरह मतदान कर सकते हैं। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी जिलों में मतदान कर्मी चिन्हित मतदाताओं के घर जाएंगे, और मतदान संपन्न कराएंगे।

अगर किसी वजह से मतदाता अपने घर पर नहीं मिला तो निर्वाचन टीम दोबारा उनके घर पर जाएगी। अगर दूसरी बार भी मतदाता नहीं मिल पाता है तो फिर यह सुविधा उन्हें नहीं मिल पाएगी। मतदान प्रक्रिया की अनिवार्य तौर पर वीडियोग्राफी भी होगी। मतदान प्रक्रिया को गोपनीय बनाए रखने के लिए निर्वाचन टीम अपने साथ वोटिंग कम्पार्टमेंट भी लेकर जाएगी।

Please share the Post to: