रेनबो न्यूज़ इंडिया* 2 मार्च 2022 देहरादून
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर 37 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई गयी है। मंदिर प्रशासन के अनुसार अब गर्भ गृह के चारों चौखटों से चांदी की परत को हटा कर उन पर सोने की परत चढ़ाई गयी है।सोना लगने के बाद गर्भगृह के अंदर की पीली रोशनी हर किसी को सम्मोहित कर रही है।
मंदिर के गर्भ गृह में चल रहे स्वर्ण मंडन के कार्य के पूर्ण होने के बाद पहली बार पूजा करने पहुंचे प्रधानमंत्री ने इस कार्य को देखते हुए कहा कि अद्भुत और अकल्पनीय कार्य हुआ है।
मंडलायुक्त तथा काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के अनुसार, बाबा विश्वनाथ के एक भक्त ने गुप्त दान के रूप में सोना देने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने बताया कि भक्त के पहचान उजागर ना किये जाने की शर्त की वजह से उनका नाम गुप्त रखा जा रहा है।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, गर्भ गृह की दीवारों को स्वर्ण मंडित करने में 10 सदस्यीय कारीगरों की टीम ने काम किया है।
Related posts:
- 5 फरवरी को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ का अनावरण करेंगे पीएम मोदी, 120 किलो सोने से बनी है प्रतिमा, जानें इसकी खास बातें
- जम्मू-कश्मीर: सीमा के छह किलो मीटर अंदर मार गिराया ड्रोन, पांच किलो आईईडी बरामद
- राम मंदिर की नींव के निर्माण का काम पूरा
- शनिवार को शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ मंदिर के कपाट, देखिये वीडियो
- नेपाल शुक्रवार से पशुपतिनाथ मंदिर को फिर से खोलेगा
- CM योगी ने हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे की मां शाकुम्भरी देवी मंदिर की परिक्रमा,जानें वजह