रेनबो न्यूज़ इंडिया * 17 सिंतम्बर 2021
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ के एक साल बाद इसकी नींव के निर्माण का काम पूरा हो गया है।
मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि मंदिर की नींव कंक्रीट की 48वीं परत से भर दी गई है।भगवान राम की जन्भूमि कहे जाने वाले स्थान पर मंदिर के निर्माण का काम संभाल रहे ट्रस्ट ने पहली बार पत्रकारों को निर्माण स्थल देखने के लिए आमंत्रित किया था।
पहले खबरें आईँ थीं कि भूमि की मिट्टी अस्थिर है, इसलिये यहां एक मजबूत नींव के निर्माण की जरूरत है। इसके लिये 1,20,000 वर्ग फुट लंबी तथा चौड़ी और 50 फुट गहरी नींव खोदी गई। फिर उसे सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्रियों से भरा गया।
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि अब इसपर ‘आफ्ट’ बनाया जाएगा और फिर मिर्जापुर से लाए गए करीब 4 लाख क्यूबिक फीट गुलाबी पत्थर से चबूतरा खड़ा किया जाएगा। इस चबूतरे पर मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राजस्थान से मंगवाये गये एक लाख वर्ग फुट उकेरे गये पत्थर लगाये जाने के लिए तैयार हैं और उनका काम इसके बाद शुरू होगा। मंदिर की बाहरी दीवारों के निर्माण के लिए विशेषज्ञों से विचार विमर्श चल रहा है।
Related posts:
- साल में एक दिन खुलता है यह मंदिर, महिलाएं भगवान विष्णु को पहनाती हैं राखी
- बद्रीनाथ धाम के आज प्रातः खुले कपाट, प्रधानमंत्री के नाम की पहली पूजा
- अयोध्या भूमि खरीद विवाद: राउत ने न्यास से स्पष्टीकरण की मांग की
- जिस मंदिर में शिव-पार्वती ने किया था विवाह, TV एक्ट्रेस निकिता शर्मा ने उसी जगह लिए सात फेरे
- शनिवार को शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ मंदिर के कपाट, देखिये वीडियो
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण