दुःखद: तीर्थनगरी ऋषिकेश में  गंगा में समाया एक पर्यटक, SDRF द्वारा रेस्क्यू जारी…

दुःखद: तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा में समाया एक पर्यटक, SDRF द्वारा रेस्क्यू जारी…

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 20 मार्च 2022

 तीर्थनगरी ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला से एक बड़ी खबर आ रही है। गुजरात से एक दल ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आया था। घूमने के बाद उन्होंने गंगा में स्नान करने का मन बनाया। इस बीच दल का एक सदस्य गंगा की तेज धाराओं की चपेट में आ गया। साथी को बहता देख दल के सदस्यों में चीख़ पुकार मच गई।
मौके पर तैनात जल पुलिस ने राफ्ट की मदद से युवक को ढूंढने के प्रयास किया,लेकिन कोई सफलता नही मिल पाई। सूचना पर मौके पर sdrf की टीम पहुंच गई जंहा देर शाम तक रेस्क्यू चलाया गया लेकिन कोई सफलता नही मिल पाई है। थाना प्रभारी मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि डूबने वाले पर्यटक की पहचान मनीष पुत्र जयंती भाई,निवासी- सूरत, पोस्ट ऑफिस – कामरेज , जिला – सूरत गुजरात के रूप में हुई है।