Top Banner
महामारी के दौरान अनाथ हुए 4,302 बच्चों के आवेदन पीएम-केयर्स के तहत मंजूर किए गए : सरकार

महामारी के दौरान अनाथ हुए 4,302 बच्चों के आवेदन पीएम-केयर्स के तहत मंजूर किए गए : सरकार

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 16 मार्च 2022

सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि महामारी के दौरान अपने अभिभावकों को खो देने वाले बच्चों के लिए ‘पीएम-केयर्स’ योजना के तहत मदद की खातिर 8,973 आवेदन मिले जिनमें से 4,302 आवेदनों को मंजूर लिया गया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 14 मार्च 2022 तक योजना से संबंधित पोर्टल पर 8973 आवेदन अपलोड किए गए हैं, जिनमें से 4302 आवेदनों को जिलाधिकारियों ने उचित प्रक्रिया के बाद मंजूरी दी है।

ईरानी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि दुनिया भर में भारतीय मिशनों में लिंग आधारित हिंसा से पीड़ित महिलाओं सहित संकट में फंसी भारतीय महिलाओं की सहायता की व्यवस्था है।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सरकार के स्वामित्व वाले बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) से कोई बच्चा लापता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन के जरिए तकनीकी रूप से सशक्त बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कुल 11.03 लाख स्मार्टफोन खरीदे गए हैं।

Please share the Post to: