राज्य सभा  में उठी लता मंगेशकर के नाम पर भारतीय पारंपरिक वाद्ययंत्र संग्रहालय बनाने की मांग

राज्य सभा में उठी लता मंगेशकर के नाम पर भारतीय पारंपरिक वाद्ययंत्र संग्रहालय बनाने की मांग

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 16 मार्च 2022

राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने बुधवार को मांग की कि तार वाले वाद्ययंत्रों में हाथ से तार लगाने वाले कारीगरों की समस्याएं दूर की जाएं तथा भारत रत्न से सम्मानित, सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर भारतीय पारंपरिक वाद्य यंत्र संग्रहालय की स्थापना की जाए।

भाजपा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि शास्त्रीय संगीत और सुगम संगीत में वाद्ययंत्रों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि इन्हीं वाद्ययत्रों में तार वाले वाद्ययंत्र भी आते हैं।

उन्होंने कहा ‘‘यह बात अत्यंत महत्वपूर्ण है कि तार वाले वाद्ययंत्रों में तार हाथ से लगाए जाते हैं और यह काम तमिलनाडु के तंजावुर में, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में, महाराष्ट्र के मुंबई में तथा एक या दो अन्य स्थानों पर होता है।’’

सहस्रबुद्धे ने कहा कि यह काम करने वाले कारीगरों की स्थिति अच्छी नहीं है और उन्हें वह सम्मान भी नहीं मिला जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने मांग की कि इन कारीगरों को बैंक से आसान दर पर रिण दिया जाए, इनकी कला को प्रोत्साहन दिया जाए, वाद्ययंत्रों की मार्केटिंग में उनकी मदद की जाए, वाद्ययंत्रों को रखने के लिए व्यवस्था की जाए और उनके काम से संबंधित पूरी प्रक्रिया का दस्तावेजीकरण भी किया जाए।

साथ ही उन्होंने मांग की कि भारत रत्न से सम्मानित, सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर भारतीय पारंपरिक वाद्य यंत्र संग्रहालय की स्थापना की जाए।

लता मंगेशकर का छह फरवरी को निधन हो गया था।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email