रेनबो न्यूज़ इंडिया * 23 दिसंबर
दिसंबर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाला ”हुनर हाट’’ दूर-दराज के कारीगरों को मुख्यधारा के साथ जोड़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र की ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ की संकल्पना को आगे बढ़ा रहा है।
वह यहां 35वें ‘‘हुनर हाट’’ के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और कई अन्य मौजूद थे।
यादव ने कहा कि देश में हर जगह हुनर है और उसे यह ‘‘हुनर हाट’’ बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को आगे बढ़ा रहा है… आखिरी छोर पर बैठे कारीगरों को मुख्य धारा में ला रहा है।’’
आगामी पांच जनवरी तक चलने वाले इस ‘‘हुनर हाट’’ में देश के 30 से अधिक राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर एवं पारम्परिक पकवानों के उस्ताद भाग ले रहे हैं।
नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश में हुनर की विरासत को नई ऊर्जा और अवसर प्रदान किया है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा देश की हुनर की विरासत को नई ऊर्जा, साथ ही मौका-मार्किट भी मुहैया कराया जा रहा है।’’
उन्होंने बताया कि “हुनर हाट” ने पिछले लगभग 6 वर्षों के दौरान 7 लाख 50 हजार से अधिक कारीगरों, शिल्पकारों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। इनमें 40 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं।
Related posts:
- महिलाओं के सम्मान को लेकर ‘तालिबानी सोच’ भारत में नहीं चलेगी: नकवी
- लेह में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित कर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
- CBSE Exam: सीबीएसई द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- पीएम मोदी
- भारतीय प्रवासियों ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है: मोदी
- केंद्रीय मंत्रीमंडल विस्तार: 36 नए चेहरे मंत्रिपरिषद में शामिल