Top Banner
भारत और नेपाल दो रेलवे लिंक को जोड़ेंगे : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला

भारत और नेपाल दो रेलवे लिंक को जोड़ेंगे : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 10 मार्च 2022 देहरादून

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को कहा कि भारत जल्द ही नेपाल के साथ दो रेलवे लिंक के जरिए जुड़ेगा, जबकि बांग्लादेश के साथ इसी तरह के छह रेलवे नेटवर्क बनाए जाएंगे।

एक प्रमुख संस्थान को संबोधित करते हुए श्रृंगला ने कहा कि दक्षिण एशिया के देशों के बीच रेलवे लिंक का निर्माण होने से ये देश नजदीक आ रहे हैं और इनके बीच आपसी संपर्क भी बढ़ रहा है।

विदेश सचिव ने कहा कि भारत के लिए उसकी सभी विदेश नीति की प्राथमिकताओं में पड़ोस सबसे पहले आता है।

श्रृंगला ने कहा, ‘हमारे पड़ोस के कुछ हिस्सों में सड़क, पानी, रेल और हवाई मार्ग के जरिए और अक्सर मल्टीमॉडल परिवहन द्वारा कनेक्टिविटी में लगातार सुधार हुआ है।’

Please share the Post to: