भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 5 मार्च 2022 देहरादून

भारतीय नौसेना ने शनिवार को कहा कि उसने ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया है।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल का निशाना एक दम सटीक रहा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया गया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ लक्ष्य के सही उद्भेदन ने अग्रिम मंचों की लड़ाकू तथा मिशन संबंधी तैयारियों को प्रदर्शित किया।’’

ब्रह्मोस एक ‘सुपरसोनिक क्रूज’ मिसाइल है जिसे भारत व रूस ने संयुक्त उपक्रम के तहत तैयार किया है।

Please share the Post to: