रेनबो न्यूज़ इंडिया * 13 दिसंबर 2021
बालासोर /ओडिशा: भारत ने सोमवार को ओडिशा तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो सिस्टम’ (एसएमएटी) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह जानकारी दी।
अब्दुल कलाम द्वीप को पहले व्हीलर द्वीप के नाम से जाना जाता था।
डीआरडीओ ने बताया कि परीक्षण के दौरान मिसाइल की सभी क्षमताओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रणाली को पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है, जो पारंपरिक टॉरपीडो की रेंज से कहीं अधिक है।
डीआरडीओ ने एक बयान में कहा, ”यह परीक्षण योजना के अनुसार रहा। इस दौरान इलेक्ट्रो ऑप्टिक टेलीमेट्री सिस्टम, डाउन रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन और डाउन रेंज शिप सहित विभिन्न रेंज रडार द्वारा पूरे प्रक्षेपवक्र की निगरानी की गई। मिसाइल में टारपीडो, पैराशूट डिलीवरी सिस्टम और रिलीज मेकैनिज्म था।
Related posts:
- DRDO ने नई पीढ़ी की ‘अग्नि पी’ बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, रक्षामंत्री ने दी बधाई
- भारत ने ओडिशा तट से ‘प्रलय’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया
- डीआरडीओ द्वारा हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण, जानिए इसकी खूबियां
- गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक और आवश्यक निर्देश
- सैलानियों के लिए खुले कॉर्बेट व राजाजी पार्क के द्वार वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों को टिकट शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट
- नमक-पानी गरारे के माध्यम से सरल, तेज और सस्ती आरटी-पीसीआर जांच की अनूठी विधि, पढ़िए पूरी खबर