समुद्री लड़ाई में भारत और होगा मजबूत, DRDO ने सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो का किया सफल परीक्षण

समुद्री लड़ाई में भारत और होगा मजबूत, DRDO ने सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो का किया सफल परीक्षण

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 13 दिसंबर 2021

बालासोर /ओडिशा: भारत ने सोमवार को ओडिशा तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो सिस्टम’ (एसएमएटी) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह जानकारी दी।

अब्दुल कलाम द्वीप को पहले व्हीलर द्वीप के नाम से जाना जाता था।

डीआरडीओ ने बताया कि परीक्षण के दौरान मिसाइल की सभी क्षमताओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रणाली को पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है, जो पारंपरिक टॉरपीडो की रेंज से कहीं अधिक है।

डीआरडीओ ने एक बयान में कहा, ”यह परीक्षण योजना के अनुसार रहा। इस दौरान इलेक्ट्रो ऑप्टिक टेलीमेट्री सिस्टम, डाउन रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन और डाउन रेंज शिप सहित विभिन्न रेंज रडार द्वारा पूरे प्रक्षेपवक्र की निगरानी की गई। मिसाइल में टारपीडो, पैराशूट डिलीवरी सिस्टम और रिलीज मेकैनिज्म था।

Please share the Post to: