राष्ट्रपति 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 8 मार्च 2022 देहरादून

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को 2020 और 2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे ।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरस्कार प्राप्त करने वाली हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे ।
बयान के अनुसार, सभी 28 पुरस्कार 29 महिलाओं को प्रदान किये जायेंगे, जिनमें 2020 के लिये 14 पुरस्कार और 2021 के लिये 14 पुरस्कार शामिल होंगे।
नारी शक्ति पुरस्कार उन लोगों को दिये जायेंगे, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये उत्कृष्ट सेवा की है।
गौरतलब है कि ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट योगदानों को मान्यतास्वरूप महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल के तहत प्रदान किये जाते हैं।
कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण 2020 का पुरस्कार समारोह 2021 में आयोजित नहीं हो पाया था।
वर्ष 2020 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में उद्यमशीलता, कृषि, नवोन्मेष, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और गणित) तथा वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं शामिल हैं। वर्ष 2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में भाषा-विज्ञान, उद्यमशीलता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा, साहित्य, दिव्यांगजन अधिकार आदि क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाएं शामिल हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email