फ्लैट खरीदारों को 100 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में बिल्डर समेत सात गिरफ्तार

फ्लैट खरीदारों को 100 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में बिल्डर समेत सात गिरफ्तार

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 2 मार्च 2022 देहरादून

गाजियाबाद: फ्लैट खरीदारों के साथ कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एक बिल्डर और उसके परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि बिल्डर राजकुमार जैन दो कंपनियां चला रहा था और उस पर लोगों से पैसे उधार लेने तथा उन्हें ऊंची ब्याज दर पर धन लौटाने का वादा करने का आरोप है।

अधिकारी के मुताबिक जैन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दुबई की नागरिकता लेकर वहां बसने की योजना बना रहा था।