विश्व वानिकी दिवस: ऋषिकेश नगर में पौधों का रोपण के साथ सफाई भी की गई

विश्व वानिकी दिवस: ऋषिकेश नगर में पौधों का रोपण के साथ सफाई भी की गई

रेनबो न्यूज़ इंडिया (RNI) * 21 मार्च 2022

ऋषिकेश। सोमवार दिनांक 21 मार्च 2022 विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर ऋषिकेश नगर कारवाह श्री श्याम बिहारी जी, अन्य, स्वयंसेवकों, जितेंद्र कंडारी, संजय राजभर, ओम प्रकाश, एवं 20 अन्य विद्यार्थियों, निवासियों द्वारा चंद्रेश्वर घाट पर साप्ताहिक पॉलिथीन कचरा सफाई अभियान के अंतर्गत दो बैग कचरा एकत्र किया।

इस अवसर पर श्री हेमंत गुप्ता पर्यावरण गतिविधि जिला संयोजक ऋषिकेश ने सभी को अपने जीवन काल में ऑक्सीजन देने वाले, फल देने वाले, और औषधीय पेड़ पौधे लगाने की शपथ दिलाई। जिससे हमारे राष्ट्र का प्रति व्यक्ति वृक्ष औसत 28 से बढ़कर विश्व के 422/511 के बराबर आ जाए।