देहरादून। यहां लगी भीषण आग, 45 झोपड़ियां जलकर ख़ाक

देहरादून। यहां लगी भीषण आग, 45 झोपड़ियां जलकर ख़ाक

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 6 अप्रैल 2022

 देहरादून: राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। सेलाकुई थाना के अंतर्गत आने वाले भाऊवाला में 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गईंं।फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पीड़ित परिवारों को भाऊवाला के एक मंदिर परिसर में शिफ्ट कराया गया है। इसके अलावा वहीं पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है

भाऊवाला में पंचायत की जमीन पर खनन व अन्य मजदूरी कार्य करने वाले मजदूरों की करीब 45 झोपड़ियां यहां बनी थीं जिनमें मजदूर अपने परिवारों के साथ रह रहे थे मंगलवार दोपहर में मजदूरों की एक झोपड़ी में अचानक आग लग गयी जिसके बाद कुछ मिनटों में आसपास की सभी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गयी

मंगलवार को ज्यादातर मजदूर काम पर गए हुए थे। दो तीन परिवार ही झुग्गी बस्ती में थे, जो खाना बना रहे थे। अचानक आग की चिंगारी उठी और झोपड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। वहां मौजूद परिवारों ने अपने यहां से सामान बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।आग ने एक-एक कर 45 झोपडिय़ों को राख कर दिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मजदूरों के कपड़े, बर्तन, बिस्तर, राशन आदि सबकुछ जलकर राख हो गया। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने मौके पर जाकर पीडि़तों को मदद का आश्वासन दिया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email