Top Banner
महाविद्यालय डोईवाला में स्पैरो कंजर्वेशन हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन

महाविद्यालय डोईवाला में स्पैरो कंजर्वेशन हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 11 अप्रैल 2022

डोईवाला (देहरादून)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में वन्य जीव संरक्षण विषय के अंतर्गत एक संवादीय व्याख्यान सिटीजन रोल इन हाउस स्पैरो कंजर्वेशन पोस्टर प्रतियोगिता फोटोग्राफी तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जंतु विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वाधान में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ० विनय कुमार सेठी, असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वारा छात्र-छात्राओं को गौरैया संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के इस आयोजन में बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने इस प्रकार के आयोजनों को छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी बताया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० संतोष वर्मा, डॉ० रवि रावत, डॉ० शुक्ला, डॉ० नीलू कुमारी, डॉ० बलू री, डॉ० पूनम पांडे, डॉ० कंचन, डॉ० पल्लवी मिश्रा, डॉ० नैथानी, डॉ० कुंवर, डॉ० प्रीतपाल, डॉ० सुजाता आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० त्रिभुवन चंद्र खाली, सह संयोजक डॉ० संगीता रावत तथा आयोजन सचिव डॉ० प्रतिभा बलूनी व डॉ० मनीषा सारस्वत रहे। मंच संचालन विभागीय परिषद की अध्यक्ष कुमारी आकांक्षा बीएससी तृतीय वर्ष तथा उपाध्यक्ष कुमारी भूमिका बीएससी तृतीय वर्ष द्वारा किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Please share the Post to: