दिल्ली के बुराड़ी मैदान में आयोजित हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। हिंदू महा-पंचायत कार्यक्रम सेव इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत सिंह के अध्यक्षता में आयोजन हुआ। महापंचायत में राष्ट्रीय हित की पांच मांगो को लेकर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया:
1- समान शिक्षा कानून
2- समान नागरिक संहिता
3- घुसपैठ नियंत्रण कानून
4- धर्मांतरण नियंत्रण कानून
5- देवस्थान मंदिर मुक्त
इन पांच मांगों के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पूर्व में भी 8 अगस्त 2021 को एक कार्यक्रम दिल्ली जंतर मंतर पर किया गया था। सेव इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक प्रीत सिंह द्वारा कहां गया कि आगामी 13 अगस्त से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान के तहत मथुरा से पद यात्रा निकालने की घोषणा की गई है जो श्री कृष्ण जन्माष्टमी को संसद भवन पर पहुंचेगी।
महापंचायत में मौजूद अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने देवभूमि मुक्ति को लेकर कानून बनाने की मांग की है और कहा है कि श्री कृष्ण जन्म भूमि की कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी के साथ मुख्य वक्ता सुदर्शन न्यूज़ टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चौहान ने सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि घुसपैठियों को बाहर खदेड़ दें व समान नागरिक संहिता अवश्य बननी चाहिए।
इसी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे महंत डासना देवी श्री यति नरसिंहानंद सरस्वती जी पंचायत में गरजे और कहां की जो भारत की विरोधी ताकतें हैं। वह भारत में रह करके भारत का ही विरोध करते हैं धर्मांतरण पर पूर्ण रुप से रोक लगानी होगी अन्यथा विनाश निश्चित है। इसी के साथ सेव इंडिया फाउंडेशन को प्रशासक समिति ने समर्थन करने की घोषणा की है समिति के मुख्य व्यवस्थापक मनीष भारद्वाज जी व समिति के संस्थापक सदस्य कमल गिरी ने स्पष्ट रूप से महापंचायत व इन मांगों का समर्थन करने व मुहिम से जुड़ने हेतु आम जनमानस से अपील की है।
साथ ही कहा कि हम सिर्फ देश हित की बात करते हैं व देश विरोधी ताकतों का खात्मा चाहते हैं। हमारा उद्देश्य एक राष्ट्रीय एक कानून समान शिक्षा ही है।
महापंचायत में अखंड भगवा भारत के दीपक अग्रवाल रामवीर जी प्रशासक समिति के मनीष बम्बानी सलिल गुप्ता हिमांशु मल्होत्रा विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र गुप्ता व कई हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे मुख्य वक्ता के रूप में भाई प्रीत सिंह मनीष भारद्वाज धर्मपाल गोयल पिंकी चौधरी ब्रज भूषण सत्यनारायण गर्ग देवेंद्र सिंह व कई संत में मातृशक्ति मौजूद थी।
विवादित विषय – दिल्ली पुलिस द्वारा कहा गया है कि कार्यक्रम की उन्हें जानकारी थी लेकिन अनुमति नहीं दी गई थी साथ ही यति नरसिंहानंद ने धर्मांतरण पर विवादित बयान व सुदर्शन टीवी न्यूज़ के प्रधान संपादक सुरेश चौहान के खिलाफ विवादित बयान देने पर दिल्ली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है।
Related posts:
- तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी सरकार, एमएसपी को प्रभावी बनाने के लिए समिति बनेगी: प्रधानमंत्री
- प्रधानों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देवप्रयाग व जाखणीधार ब्लॉक कार्यालयों पर लगाए ताले
- भू-अध्यादेश कानून लागू और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
- यूनिफॉर्म सिविल कोड: देश में समान नागरिक संहिता हो, संविधान के आर्टिकल 44 को लागू करने का यही सही समय- दिल्ली हाईकोर्ट
- जिन राज्यों में हिंदू कम, उन्हें अल्पसंख्यक घोषित किया जा सकता है…जानिए SC में केंद्र ने क्या दलील दी
- पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना ने चीन के दिया करारा जवाब, फहराया तिरंगा, तस्वीरें वायरल