रेनबो न्यूज़ इंडिया* 12 अप्रैल 2022
उधमसिंहनगर जिले से एक बड़े हादसे की खबर मिली है। यहां तुमरिया डैम की नहर में नहाने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक जसपुर के गांव बढ़ियावाला के रहने वाले 16 वर्षीय लवप्रीत और रानीनगला के रहने वाले 17 वर्षीय लवजीत कक्षा 10 के छात्र थे। दोनों अपने दोस्तों के साथ परीक्षा प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल गए थे। जब वह वापस आ रहे थे तो उन्होंने तुमरिया डैम घूमने जाने का प्लान बनाया। वही, डैम से निकल रही नहर में लवप्रीत और लवजीत सहित 5 छात्र नहाने लगे।इतने में पहले लवप्रीत नहर के गहरे पानी में चले गए और उसे पकड़ने के प्रयास में लवजीत सिंह भी नहर में जाकर डूब गए। देखते ही देखते वहां हड़कंप मच गया। छात्रों ने आसपास मदद की गुहार लगाई। इसके बाद दुकानदार के पुत्रों ने दोनों को बाहर निकाला और बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुके थे। बाद में घटना की जानकारी परिवार को दी गई और पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की।
Related posts:
- सेल्फी लेने का चक्कर पड़ा भारी,सेल्फी के चक्कर में डूबे दो दोस्त
- दुःखद: भाई-बहन झरने के तालाब में नहाते समय डूबे, दोनों की मौत
- हरित कौशल विकास कार्यक्रम रोजगार के अवसर पैदा करता है- अरुण रावत
- दर्दनाक हादसा: नहाने गए 5 किशोर नदी में डूब गए, मौके पर सबकी मौत
- एनएसएस छात्रों द्वारा जल-संरक्षण हेतु चाल-खाल, चेक डैम का निर्माण और पौधा रोपण किया गया
- भारत, रूस ने 28 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, आतंकवाद से निपटने में सहयोग बढ़ाने का लिया निर्णय