Top Banner
उत्तराखंड: दुखद खबर, 10वीं के दो छात्रों की नहर में डूबने से मौत

उत्तराखंड: दुखद खबर, 10वीं के दो छात्रों की नहर में डूबने से मौत

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 12 अप्रैल 2022

उधमसिंहनगर जिले से एक बड़े हादसे की खबर मिली है। यहां तुमरिया डैम की नहर में नहाने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक जसपुर के गांव बढ़ियावाला के रहने वाले 16 वर्षीय लवप्रीत और रानीनगला के रहने वाले 17 वर्षीय लवजीत कक्षा 10 के छात्र थे। दोनों अपने दोस्तों के साथ परीक्षा प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल गए थे। जब वह वापस आ रहे थे तो उन्होंने तुमरिया डैम घूमने जाने का प्लान बनाया। वही, डैम से निकल रही नहर में लवप्रीत और लवजीत सहित 5 छात्र नहाने लगे।इतने में पहले लवप्रीत नहर के गहरे पानी में चले गए और उसे पकड़ने के प्रयास में लवजीत सिंह भी नहर में जाकर डूब गए। देखते ही देखते वहां हड़कंप मच गया। छात्रों ने आसपास मदद की गुहार लगाई। इसके बाद दुकानदार के पुत्रों ने दोनों को बाहर निकाला और बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुके थे। बाद में घटना की जानकारी परिवार को दी गई और पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की।

Please share the Post to: