Top Banner
उत्तराखंड के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में रूद्राक्ष के पौधे लगाए गए

उत्तराखंड के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में रूद्राक्ष के पौधे लगाए गए

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 2 मई 2022

 गायत्री परिवार द्वारा 2010 से चलाए जा रहे देशव्यापी पौधारोपण अभियान के 600 वें सप्ताह में रविवार को हरिद्वार-स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में शिव मंदिर के परिसर में रूद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

कोलकाता युवा समूह के प्रमुख रवि शर्मा ने बताया कि कोलकाता के गायत्री परिवार के स्वयंसेवक अभियान के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के 300 शहरों में और उनके आसपास अब तक एक करोड़ से अधिक पौधे लगा चुके हैं।

इस मौके पर गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पांडया ने कहा कि वैश्विक तापमान वृद्धि से निपटने का एकमात्र उपाय बड़े पैमाने पर पौधारोपण है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सिंगापुर जैसे देशों से प्रेरणा लेनी चाहिए जहां हर व्यक्ति पौधे लगाकर देशव्यापी पौधारोपण अभियान में अपना योगदान देता है। जहां भी संभव हो हमें भी पौधारोपण करना चाहिए।’’

Please share the Post to: