रेनबो न्यूज़ इंडिया * 14 मई 2022
देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की पत्रकारिता विभाग की शिक्षिका हिमानी बिंजोला को पत्रकारिता में पी.एच.डी. की उपाधि से अलंकृत किया गया है। हिमानी बिंजोला पत्रकारिता विभाग में असिस्टेण्ट प्रोफेसर के रूप में सात वषों से कार्यरत है। इससे वह पहले प्रमुख दैनिकों में कई वर्ष कार्य कर चुकी हैं।
हिमानी ने ’सोशल मीडिया के लोगो का विचारों और सरकार की नीतियों पर प्रभाव’ विषय पर शोध किया है। ग्राफिक एरा में आज वरिष्ठ पत्रकार व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ० गिरजा शंकर शर्मा ने एक्सटर्नल एक्सपर्ट के रूप में परीक्षा के बाद कहा कि वह बहुत बड़ी संख्या शोध ग्रंथों का मूल्यांकन कर चुके हैं लेकिन हिमानी बिंजोला का शोध सबसे ऊंचे स्तर का है।
बिंजोला ने पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर डॉ० सुभाष गुप्ता के निर्देशन में यह शोध किया है। डॉ० गुप्ता ने कहा कि यह शोध सोशल मीडिया का नीति निमार्ण और फीड बैक लेने के बेहतरीन उपाय सुझाने तथा प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत विवरणों के कारण सरकारों और काॅरपोरेट जगत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
पी.एच.डी.की अखिरी परीक्षा में सफलता के तुरंत बाद डॉ० हिमानी बिंजोला को पी.एच.डी. का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया, डीन रिसर्च डॉ० कमलेश सिंह, डीन स्कूल ऑफ डिजाइन डॉ० ज्योति छाबड़ा, डीन एलाइड साइंसेज डॉ० विजय कुमार, कॉमर्स के विभागाध्यक्ष डॉ० राहुल राज, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला के साथ विदुषि नेगी, आकृति ढोंढीयाल, ताहा सिद्दीकी भी मौजूद रहे।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ० कमल घनशाला ने हिमानी बिंजोला को इस शानदार शोध पर बधाई देते हुए कहा कि जब शिक्षक खुद अध्ययन करता है और खुद को नई चीजों से अपडेट रखता है, तो इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलता है।
Related posts:
- ग्राफिक एरा में ओलंपियन वंदना पर फूलों की बारिश, 11 लाख के पुरस्कार से सम्मानित
- ग्राफ़िक एरा: सांस्कृतिक कार्यक्रम के धमाल और अनुसंधान सम्मान के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
- अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर पर ग्राफिक एरा का ध्वज फहराया
- ग्राफिक एरा दीक्षांत समारोह, भारत दुबारा विश्व गुरु बनने की राह पर: प्रो० सहस्रबुद्धि
- ग्राफिक एरा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, रघुवंशी को काव्य गौरव सम्मान
- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को मिले डॉ० जे कुमार नये कुलपति, प्रो० डॉ० जसोला ग्राफिक एरा डीम्ड में डीजी नियुक्त