भारत ने डेफ ओलंपिक में पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

भारत ने डेफ ओलंपिक में पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 6 मई 2022

डेफ ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। ब्राजील में डेफ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे भारत ने फाइनल में जापान को 3-1 से हराकर गोल्ड पर अपना कब्जा कर लिया। अल्मोड़ा की पूनम तिवारी चीफ कोच के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही है। पूनम तिवारी के नेतृत्व में स्वर्ण पदक जीतने पर उनके गृह नगर अल्मोड़ा में भी खुशी की लहर है।
उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की टीम ने जापान को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक में पूनम तिवारी चीफ कोच के रूप में भारतीय बैडमिंटन टीम का नेतृत्व कर रही हैं। इसी के साथ सोनू आनंद सहायक कोच के रूप में टीम में है।इस ओलंपिक में टीम चैंपियनशिप खेल चुकी है, जिसमें 4 पुरुष व 4 महिलाओं ने भाग लिया।